परिवार को पीड़ित कर रहे हैं ये आपदा राहत कोष से मिलने वाली मुआवजा जो कि सरकारी फाइलों में दबकर है ।
गणेश झा
पाकुड़। उपायुक्त पाकुड़ को दिनांक 6.9.2022 को पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के दंगापारा ग्राम में एलपी ट्रक जिसमें ईट लोड थी उक्त ट्रक ने डांगापारा कैनल पुल के पास गांव के ही सहदेव ठाकुर तथा उनका 6 वर्षीय पोता को कुचल दिया था, जिसमें घटनास्थल पर ही उन दोनों को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जो 14 से 15 दिन बीत चुके हैं परंतु अभी तक पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। ज्ञात हो कि आपदा राहत कोष से एक से अधिक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होती है तो पीड़ित परिवार वालों को राज्य सरकार 200000 तथा केंद्र की सरकार से ₹200000 मिलाकर 4 लाख एवं 400000 दूसरा व्यक्ति को मिलता है इसलिए उपायुक्त महोदय पाकुड़ तथा झारखंड के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को ट्वीट करके मेरे द्वारा आग्रह किया गया है कि पीड़ित एवं गरीब परिवार वालों को अभिलंब आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने के लिए कष्ट करेंगे तथा पाकुर जिले में आपदा राहत कोष से मिलने वाली मुआवजा जो कि सरकारी फाइलों में दबकर है उन्हें भी पीड़ित परिवार वालों को दिलाने की कृपा की जाए धन्यवाद रंजीत कुमार सिंह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष पाकुड़।