23 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार

क्राइम संवाददाता द्वारा
बीजापुर:बीजापुर में पुलिस तथा सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। इसी अभियान के कल को सुरक्षाबल के जवानों ने डकैती की घटना में फरार नक्सली को 23 साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ 170वी बटालियन और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोत्तापल्ली से डकैती के मामले में फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया गोटे लक्ष्मी नारायण के पिता कन्हैया निवासी कोत्तापल्ली 1999 में मद्देड थाना क्षेत्र में डकैती के मामले में शामिल था।
नक्सली गोटे लक्ष्मी नारायण के खिलाफ मद्देड थाने में तरह -तरह के स्थाई वारंट लंबित हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थाई वारंटियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई में वर्ष 1999 की घटना में शामिल लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। आरोपी को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

Related posts

Leave a Comment