News Agency : नरेन्द्र मोदी आज शाम सात बजे लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. तकरीबन 8000 मेहमानों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ 50 से अधिक मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. हालांकि, सबकी नजरें इस पर होंगी कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश विभाग की अहम जिम्मेदारी किसे दी जाएगी? वहीं, बिहार के लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रदेश से कितने सांसद मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे.मंत्रिपरिषद में कौन शामिल होंगे यह तो प्रधानमंत्री तय करते हैं,
लेकिन बिहार के बारे में जो खबरें निकलकर आ रही हैं, उसके अनुसार बीजेपी से 5, जेडीयू से 2 और एलजेपी से एक सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है.बुधवार (29 मई) को जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. जानकारी के अनुसार, उन्होंने सरकार में शामिल होने वाले जेडीयू के सदस्यों के नाम उन्हें सौंप दिए हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू कोटे से दो मंत्री बनेंगे, जबकि एलजेपी से एक. बता दें कि एलजेपी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि रामविलास पासवान ही मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.कैबिनेट मंत्री के पद के लिए मुंगेर से सांसद और नीतीश कुमार के करीबी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और राज्यमंत्री के पद के लिए पूर्णिया से जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा के नाम की चर्चा है. वहीं, बीजेपी की ओर से मंत्री बनने वालों में पटना साहिब से नवनिर्वाचित सांसद रविशंकर प्रसाद का शपथ ग्रहण पक्का है,
जबकि आरके सिंह और गिरिराज सिंह का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है.सूत्रों के अनुसार, राधामोहन सिंह को उनकी उम्र को देखते हुए तो अश्विनी चौबे को पिछली सरकार में उनके पिछड़े प्रदर्शन को देखते हुए ड्रॉप किया जा सकता है. रामकृपाल यादव के नाम को लेकर संशय बरकरार है. इस बार सारण सीट से लालू यादव के समधी को हराने वाले बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.