गोमो। तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ प्रखंड मुखिया संघ का बेमियादी धरना दुसरे दिन भी जारी रहा. उपस्थित वक्ताओं प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार के खिलाफ जमकर बरसे. मुखियाओं ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार अपने तानाशाही रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं. पदाधिकारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. जदयू झारखंड प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह ने कहा कि जो बीडीओ किसी पार्टी के ईसारे में काम रही है वैसे बीडीओ का सुची चुनाव आयोग को देने का काम करेंगे. ग्राम सभा से पारित को कूड़ेदान में फेंक कर अपने मनमानी तरीके से सुची बनाने का काम किया है. बीडीओ के कार्यशैली में सुधार करने की चेतावनी दिया. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्णमाला ने कहा कि बीडीओ अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अगर बीडीओ गिरी दिखाना है तो कार्यालय में दिखाई पंचायत में नहीं. जिला परिषद सदस्य विकास महतो ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जन कल्याणकारी योजना धरातल में उतर नही पा रही है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपनी मनमानी तरीके से काम नहीं करें. समाजसेवी गोपाल पाण्डेय ने कहा कि बीडीओ को पहले तीन पंचायत मिला था वर्तमान तोपचांची में उन्हें 28 पंचायत मिल जाने से अपना होशोहवास खो बैठे है. मौके पर मुखिया द्वारिका महतो, सीताराम महतो, सरवर खान, कपिल सिंह, अजमत अंसारी, जाबिर अंसारी, दयानंद प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित थे.
Related posts
-
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में...