मुर्शीद ने रिंकू खान की हत्या के लिए दी थी 8 लाख की सुपारी

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची. वॉर्ड 17 नंबर की पार्षद शबाना खान के पति जमीन कारोबारी रिंकू खान की हत्या की साजिश मुर्शीद ने रची थी. 45 लाख रुपए के विवाद में मुर्शीद ने रिंकू खान की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. यह दावा पुलिस ने किया है. मामले में अबतक पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

पार्षद पति रिंकू खान हत्याकांड मामला:मुख्य साजिशकर्ता मुर्शीद और शूटर राइडर  गिरफ्तार - झारखण्ड न्यूज़

पुलिस के मुताबिक, रिंकू खान और मुर्शिद एक जमीन पर एकसाथ काम कर रहे थे. बड़ा तालाब के पास 10 से 12 डिसमिल के प्लॉट पर एक बड़ी इमारत तैयार की जानी थी. लेकिन फर्स्ट फ्लोर के निर्माण के बाद ही रिंकू ने मुर्शिद से अलग होने की इच्छा जताई और इस प्रॉपर्टी के बदले 45 लाख रुपए देने की बात कही. इस बात पर दोनों सहमत भी हो गए. लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो मुर्शिद आनाकानी करने लगा वहीं 45 लाख रुपए उसे न देने पड़ें, इसे लेकर उसने हत्या की साजिश रच डाली और 45 लाख रुपए बचाने के लिए उसने शूटरों को 8 लाख रुपए दे दिए. पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे पैसा हड़पने की साजिश थी.
पुलिस को जांच में पता चला कि मुर्शीद ने साजिश के तहत रिंकू खान को अपने घर बुलाया था ताकि वह यह बहाना बना सके कि घर पर बुलाकर इफ्तार पार्टी देकर कोई किसी की हत्या की साजिश कैसे रच सकता है. पुलिस जांच में कई बातें मुर्शिद के खिलाफ नजर आईं. मुर्शीद ने बचने की पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस के सामने आखिरकार वह टूट गया और पूरी सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने बताया कि मुर्शीद एक शातिर अपराधी है और वह जेल भी जा चुका है. जेल से निकलने के बाद मुर्शीद जमीन के कारोबार से जुड़ा था.
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई 3 पिस्टल, बाइक और अपराधियों के भागने में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है. वही सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार मुर्शिद, हैदर, रेहान खान और फिरदौस हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं, जबकि इरशाद डोरंडा थाना क्षेत्र का.

Related posts

Leave a Comment