मुंबा देवी मंदिर गए वाड्रा को देख लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए

Mumba Devi temple went to Vadra, people saw Modi-Modi slogans

News Agency : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को मुंबई स्थित मुंबा देवी के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। रॉबर्ट जब मंदिर से बहार निकल रहे थे तो मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और वाड्रा के लिए रास्ता खाली कराया गया। जानकारी के मुताबिक मंदिर में वाड्रा दोपहर में तकरीबन twelve बजे दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई। इस दौरान वाड्रा ने मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा की, माथा टेका और मंदिर के गर्भ गृह की परिक्रमा की। वाड्रा के मंदिर आने पर वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों को देख मंदिर परिसर के बाहर भीड़ लग गई। वाड्रा जब मंदिर से निकले, तो भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी। भीड़ बढ़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और वाड्रा के जाने के लिए रास्ता खाली कराया। जब लोगों से नारे लगाने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार चाहिए, इसीलिए नारेबाजी की। हालांकि बीजेपी के कार्यकर्ता होने के सवाल पर लोगों ने कहा कि वे सभी बीजेपी के समर्थक है। उन लोगों ने खुद नारेबाजी की है। उन्हें नारा लगाने के लिए किसी ने कहा नहीं था। क्‍या कहा वाड्रा ने नारों को लेकर जब वाड्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘परिवार के साथ यहां आकर हमें बहुत खुशी हुई है, अच्छी ब्लेसिंग मिली और हमें बहुत अच्छा लग रहा है। मंदिर में राजनीतिक बातें नहीं की जानी चाहिए।’वहीं कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि चुनाव के समय राजनीतिक विरोध समझ में आता है। जिससे आपके विचार नहीं मिलते हों, अगर उसका कोई समर्थक मंदिर में दर्शन करने जाता है, तो वहां पर इस तरह की नारेबाजी अशोभनीय है। आपको बता दें मुंबा देवी मंदिर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की इष्टदेवी माना जाता है। इन्हीं देवी के नाम पर शहर का नाम भी पड़ा है।

Related posts

Leave a Comment