गोमो। गिरिडीह लोकसभा के डाही नावाडीह निवासी झारखण्ड मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यानंद किस्कू ने कहा गिरिडीह लोकसभा मे तक़रीबन लाखो लोग मजदूरी करने को बाहर प्रदेश गये है वही अगर क्षेत्र में ही अगर हो तो समझ लीजिये काया कल्प हो जायेगा यहां के मूलनिवासी मानुष मेहनती ईमानदार होते है मुंबई दिल्ली कलकत्ता तमिलनाडु को खून पसीना से बना रहे है यहाँ तक शहीद भी हो रहे है आये दिन डिवटी करते वक्त दुर्घटना से मृत्यु कि खबर मिलती है हमारी मांग है। आने वाले सांसद से की नावाडीह में फैक्ट्री कारखाना खोलनी होगी ताकि रोजी रोजगार कि समस्या खत्म हो पलायन रुक सके।
सांसद विकास करने वाला होना चाहिए तभी क्षेत्र से पलायन रुकेगा।
