एसडीओ गोमो ने चार नामजद व एक सौ अज्ञात ग्रामीणों पर केस दर्ज कराया।

गोमो। बीते गुरुवार को तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमो फाटक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में बिजली आपूर्ति में समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को देर शाम एसडीओ संतोष कुमार मंडल ने तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय का गुहार लगाया है. संतोष कुमार मंडल ने अपने लिखित शिकायत में बताया कि 33 kv लाईन दुग्धा में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही थी. अपने कार्यालय में बैठ कर कार्य कर रहे थे. करीब सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर हाथापाई, दुर्व्यवहार व जान से मारने की नियत से हमला करने लगे. जिसके कारण सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न हो गया. दिन भर विधुत नहीं हो पाई. इधर तोपचांची पुलिस ने चार नामजद व एक सौ अज्ञात लोग लोगों के उपर घारा 149, 341, 342, 323, 353, 447 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस नामु खान, शंभु दास, बुधन चौरसिया, अमित यादव, के उपर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सौ अज्ञात लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।

Related posts

Leave a Comment