राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची :रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है-हल्की सर्दी-खांसी के बाद मैंने #COVID19 की जांच कराई। मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, सब से आग्रह है कि कृपया अपना कोरोना जांच अवश्य करा लें। सतर्क रहें, सावधान रहें। अपना और अपनों का ख्याल रखें
झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. गुरुवार को पूरे राज्य में 482 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे अधिक 246 संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच झारखंड में कोविड-19 के बढ़ते मामले ने प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. रांची और कोडरमा के बाद सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव मामले पूर्वी सिंहभूम (42), बोकारो (29), धनबाद (28) और हजारीबाग (18) में समाने आए हैं. बता दें देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. साथ ही लोगों से गैरजरूरी यात्राओं से बचने की अपील भी की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर लगाम लगाया जा सके.
कोरोना वायरस के चलते फैले संक्रमण ने एक बार फिर से नए साल के जश्न में खलल डाल दिया है. कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को देखत हुए स्थानीय प्रशासन लोगों से नववर्ष के मौके पर पर्यटक स्थलों, होटलों और क्लबों में न जाने की अपील कर रहा है. प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि एक जगह ज्यादा लोग इकट्ठा न हों. इसके अलावा लोगों के बीच लगातार जागरूकता भी फैलाई जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके