130 फीट ऊपर टावरों के बीच फंसा महिला का शव

130 फीट ऊपर टावरों के बीच फंसा महिला का शव

News Agency : नोएडा के सेक्टर-76 में स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सोसायटी में मंगलवार सुबह दो टावरों के बीच करीब एक फुट के गैप में जिस महिला का शव बरामद हुआ था, वह उसी सोसायटी में बतौर मेड काम करती थी। 19 साल की इस मेड का शव सड़ी गली हालत में मिला। मंगलवार को शव की खबर मिलने के बाद जमीन से करीब 130 फीट ऊपर दो टावरों के बीच फंसे शव को करीब a pair of.5 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। आशंका है कि युवती की हत्या कर शव को 18वीं मंजिल से केबल के जरिये दोनों टावरों के बीच गैप में डाला गया था, जो तार टूटने के कारण स्लैब पर अटक गया गया था। केबल टूटने के चलते युवती का शव गिरकर 12वीं मंजिल पर बने स्लैब पर जाकर अटक गया। बदबू आने पर मंगलवार सुबह सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव निकालने में सफल नहीं हुई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद एक फ्लैट की बालकनी की दीवार काटकर शव को नीचे उतारा। सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका 18वीं मंजिल पर एक फ्लैट में काम करती थी। केबल टूटने के चलते युवती का शव गिरकर 12वीं मंजिल पर बने स्लैब पर जाकर अटक गया। बदबू आने पर मंगलवार सुबह सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव निकालने में सफल नहीं हुई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद एक फ्लैट की बालकनी की दीवार काटकर शव को नीचे उतारा। सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका 18वीं मंजिल पर एक फ्लैट में काम करती थी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे सी टावर में रहने वाले फ्लैट मालिकों ने बदबू आने पर सिक्यॉरिटी को सूचना दी। सी-1207 नंबर फ्लैट में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी जे पी मिश्रा ने बताया कि सिक्यॉरिटी के साथ जब वह 17वीं मंजिल पर छत पर गए, तो उन्हें सी और डी टावर के बीच करीब एक फुट के गैप में एक युवती का शव 12वीं मंजिल पर स्लैब पर पड़ा मिला। सूचना पर करीब 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस शव को निकाल नहीं पाई। करीब 11 बजे एनडीआरएफ को बुलाया गया।दोपहर करीब 12:30 बजे एनडीआरएफ की 45 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू किया। गैप से शव को निकाल पाना किसी भी सूरत में संभव नहीं था, लिहाजा 12वीं मंजिल पर अगल बगल के दोनों फ्लैट में से किसी एक की दीवार काटकर शव को निकालने का प्लान बनाया गया। सी टावर पर रहने वाले आईएएस अधिकारी के मना करने पर डी टावर के 1202 नंबर फ्लैट मालिक से बात की गई। वहां रहने वाली महिला ने दीवार काटने के लिए हां कर दी, लेकिन शर्त रखी कि शव को बालकनी की दीवार काटकर निकाल लिया जाए और वहीं से नीचे उतार दिया जाए। घर के अंदर वह शव को नहीं लाएंगे। “शव को रस्सी से बांधकर निकालने का ही एकमात्र विकल्प था, लेकिन उसके लिए भी दीवार काटने की जरूरत थी। लिखित अनुमति के बाद दीवार काटकर 15 मिनट में शव को नीचे उतार लिया गया।”

Related posts

Leave a Comment