साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मोहल्ले में रहने वाले अरुण कुमार साह के पुत्र सूरज साह उम्र 32 वर्ष व उसकी मां रेणु देवी उम्र 55 वर्ष को अरुण साह के ही छोटे भाई दिलीप साह, उसके पुत्र आकाश गुप्ता, उसकी पत्नी पुतुल देवी व दुकान में काम करने वाले चार से पांच स्टाफ ने एकसाथ मिलकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां इस मारपीट की घटना में अरुण साह की पत्नी रेणु देवी एवं उसका पुत्र सूरज साह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर दोनों ही गंभीर रूप से घायल अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने फौरन इलाज किया। वही इस मारपीट की घटना को लेकर गंभीर रूप से घायल युवक सूरज साह ने बताया कि उसके चाचा, चचेरे भाई ने लोहे की खंती से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर इस मारपीट मामले से पहले भी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया था मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है जिसके कारण आज उसके ऊपर आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया है।
चैती दुर्गा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में मां व पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल
