5 साल में पहली बार मोदी ने की प्रेस कांफ्रेंस

News Agency : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का चुनाव nineteen मई को होना है। आखिरी चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में पहली बार किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। कॉन्फ्रेंस में भाजपाध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कहा था कि हम ten दिन में किसानों का कर्ज माफ़ कर देंगे। अब तो a hundred and fifty दिन होने वाले हैं, अब तक कर्ज माफ़ हुआ क्या? जिन्होंने कर्ज माफ़ नहीं किया, उन्हें कहिए कि अब आप हमें माफ़ करो और जाओ। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं। जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी। एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि sixteen मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और seventeen मई को एक दुर्घटना हुई थी, seventeen मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत seventeen मई को हो गई। जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था और अपने को उसी धार पर रखा। मैंने देशवासियों को कहा था कि five साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं। अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा। मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था। चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ। पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है। ये अपने आप में बड़ी बात है। मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है। मोदी ने कहा कि उन्होंने आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने की मुहिम छेड़ी है। पिछली बार seventeen मई को ईमानदारी की शुरूआत लगी थी। सट्‌टेबाजों को इससे बड़ा धक्का लगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सीधे मध्यप्रदेश से यहां आया हूं। देश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। ऐसा देश में बहुत कम हुआ है। लंबे समय बाद दोबारा देश में पूर्ण बहुमत किसी सरकार को मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment