छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना भेजकर कहा है कि वह अपने असली चेहरे को पहचानने की कोशिश करें। प्रधानमंत्री को आईना भेजने के बाद राज्य में ‘आईना राजनीति’ की शुरुआत हो गई है। अब राज्य के अन्य कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आईना भेज रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को आईना भेजने के बाद बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजारते हों ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार- बार देखकर आप अपने असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।’ बघेल ने कहा कि भले ही आप इस आईने का इस्तेमाल नहीं करें, लेकिन देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है।
मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री को फेसबुक में एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम को लेकर टिप्पणी की है और कहा, ‘आपने खुद को इतने नाम दे रखे हैं कि लोग भ्रमित हो जाते हैं कि आपको किस नाम से पुकारें। चायवाला, फकीर, प्रधान सेवक, चौकीदार, साहेब, और न जाने क्या-क्या!’ बघेल ने मोदी को लिखे पत्र में उनके पहनावे, विदेश यात्राओं, जीएसटी, पाकिस्तान और चीन को लेकर केंद्र सरकार की नीति, राफेल विमान और 15 लाख रूपए देने का वादा को लेकर टिप्पणी की है और कहा है कि यह सब जुमला ही साबित हुआ है।
सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि लोग पहचान ही नहीं पा रहे हैं कि आपका असली चेहरा कौन सा है। क्या आपको याद है कि आपका असली चेहरा कौन सा है। इससे पहले कि आप झूठ का एक और नकाब पहन कर जनता के बीच आएं, मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को आईना भेजने के बाद राज्य में कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी बीजेपी नेताओं को आईना भेजना शुरू कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और बीते विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी करुणा शुक्ला ने रमन सिंह को तथा प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को आईना भेजा है।
करुणा शुक्ला ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने खुद को चौकीदार कहकर चुनाव में मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की है। चौकीदार से देश को ऐसी उम्मीद नहीं थी। आईना प्रधानमंत्री से वर्ष 2014 की सूरत मांग रहा है, जिस दौरान उन्होंने देश की जनता से वादा किया था। वहीं आईना रमन सिंह के 15 वर्ष के शासनकाल का हिसाब मांग रहा है।
इधर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेताओं को आइना भेजे जाने को कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति बताते हुए सलाह दी है कि वह यह आइना राहुल गांधी को भेजें। बीजेपी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने इसे स्तरहीन राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आईना भेजना चाहिए। साथ ही खुद का चेहरा भी आईने में देखना चाहिए जो जमानत पर हैं। कोई भी प्रधानमंत्री मोदी से बराबरी नहीं कर सकता है। मोदी ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया है तथा आतंकवादियों को भी आईना दिखा दिया है। मुख्यमंत्री बघेल इस आईने में यूपीए एक और यूपीए दो का भ्रष्टाचार भी देख लें। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने सभी नेताओं को आईना भेजें।