युवा उद्यमी तैयार कर रही है मोदी सरकार : पंकज चौधरी

modi goverment is preparing young entrepreneur:Pankaj Choudhary
नई दिल्ली, 7 मई (आरएनएस) । आजादी के 75 अमृत महोत्सव केअंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के रिसर्च एंड पॉलिसी डिवीजन ने इंटरप्रेन्योर्स आउटरीच की दिशा में कार्य शुरू किया है। इस कार्यक्रम का मकसद देश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं में इंटरप्रेन्योरशिप(उद्यमिता) विकसित करना है। इस कड़ी मेंआज 7 मई को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के डिप्टी स्पीकर हॉल मेंइंटरप्रेन्योर मीट का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चाके रिसर्च एंड पॉलिसी डिवीजन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भगवत किशनराव कराड और विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह और डॉक्टर के लक्ष्मण, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम सेदेश में इंटरप्रेन्योरशिप के महत्व को बताया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किस तरह सेदेश में स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देनेमेंजुटी है, इन योजनाओं का पिछड़ा समाज के युवा किस तरह सेलाभ उठा सकतेहैं, ऐसे मुद्दों पर एंटरप्रेन्योर मीट में चर्चा हुई।कार्यक्रम में 21 से ज़्यादा प्रदेशों के उद्यमियों नेभाग लिया। उद्यमीयों को संबोधित करतेहुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर भगवत किशन राव केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश के पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए कार्यकर रही है । सरकार कार्यक्रम के विशेष अतिथि अरुण सिंह ने उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार देश में स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है युवा उद्यमी देश के विकास में आगे आ रहे हैं उक्त अवसर पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण ने कहा की मोदी सरकार ने पिछले वर्ग के विकास के लिए अनेक योजना बनाई है 27% आरक्षण एवं विश्वविद्यालयों में खाली पदों पर पिछले वर्क की नियुक्ति जल्द की जाएगी हमारी सरकार युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं देनेवाला बनाएगी उक्त अवसर पर रिसर्च एंड पॉलिसी के राष्ट्रीय प्रभारी एवंकार्यक्रम के संयोजक पंकज चौधरी ने कहा कि एनबीसीएफडीसी ने 27.65 को 5171.77 करोड़ रुपए का लोन दिया है। ओबीसी युवा को 35 परसेंट मुद्रा लोन देकर सरकार युवा उद्यमी तैयार कर रही हैहम इस कार्यक्रम के माध्यम सेओबीसी उद्यमी के सुझाव एवं उनकी समस्या को समझ कर पिछड़ा वर्गके उद्यमी के विकास के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिससे कि उनके विकास के साथ उद्योगों का भी विकास हो सके तो भारत की आर्थिक एवंसामाजिक मजबूती प्रदान कर सकें।

Related posts

Leave a Comment