संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटकी मिली युवक और युवती की लाश

लाश के पास से पुलिस ने मोबाइल भी किया बरामद

संवादाता चरही

चरही थाना अंतर्गत ग्राम 44 खदान के समीप जंगल में एक युवक और एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती व युवक की लाश पेड़ पर फांसी से लटकी हुई मिली। शव को देखने के लिए आसपास के लोग जुटे। शव से दुर्गंध आ रही थी। शव दो से तीन दिन पहले का प्रतीत हो रहा था।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चरही पुलिस को दी गई। तब घटना स्थल पर चरही पुलिस पहुंची और दोनों के मौत के जांच की कार्रवाई में जुट गई है।
यह घटना चरही थाना क्षेत्र की है, जहां बंद पड़ी 44 खदान के पास जंगल में सोमवार दोपहर युवक-युवती के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले। पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त ग्राम कुकुर्दी थाना पंचपेडी जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी सुनीता चौहान पिता पंचराम उम्र 16 वर्ष और ग्राम बकरकुदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी हुमुल निशाद पिता दुकाल निशाद 21 वर्ष के रूप में की गई है। युवती और युवक दोनो शनिवार की सुबह से ही घर से लापता थे। हालांकि इनके परिजनों के द्वारा कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी।
पुलिस और छानबीन कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं घटना की वजह कुछ और तो नहीं।घटना स्थल पर पुलिस को एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।

क्षेत्र में हो रहे तरह तरह की चर्चाएं

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दोनो रंगुबेड़ा स्थित कुलदीप भट्ठा में विगत कई वर्षों से काम कर रहे थे। घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कोई इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताता है तो कोई इसे हत्या होने की आशंका जता रहा है। फांसी के फंदे पर लटके युवक के पैर जमीन पर टिके होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है आशंका जताई जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को लटकाया गया होगा। ताकि मामला आत्महत्या की ओर मोड़ा जा सके। मौके पर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह , चरही थाना प्रभारी विक्रम कुमार, ए एस आइ बैजनाथ मेहता, सिद्धार्थ टोप्पो, जिप सदस्य बासुदेव कर्माली, झामुमो के केंद्रीय सदस्य राम किशोर मुर्मू सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment