स्मृति ईरानी का बूथ कैप्चरिंग का दावा मनगढ़ंत : चुनाव आयोग

Memorandum of capturing Smriti Irani's booth: EC

News Agency : बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाए हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसपर सियासत गरमा गई थी। बीजेपी ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी लेकिन आयोग ने स्मृति ईरानी के आरोपों को खारिज कर दिया है।

स्मृति ईरानी ने बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अमेठी का बूथ नंबर 316 कैप्चर हुआ है, सोचिए राहुल गांधी क्या करा रहे हैं। ट्वीट के मुताबिक, यह मामला अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज विधानसभा के गुजर टोला के बूथ नंबर 316 का था, जहां बुजुर्ग महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवाने का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी और उचित कार्रवाई की मांग की थी।

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए सीईओ यूपी वेंकटेश्वर लू ने स्मृति ईरानी द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया। बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिलने के बाद सेक्टर अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी और पर्यवेक्षक बूथ पर पहुंचे और राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों से बात की। पोलिंग बूथ पर अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने पाया गया कि वीडियो क्लिप में लगाए गए आरोप मनगढ़ंत थे। दूसरी तरफ, स्मृति ईरानी के आरोपों को कांग्रेस ने भी खारिज किया था और दावा किया था कि चूंकि भाजपा को पता है कि उसकी अमेठी में हार हो रही है और यही कारण है कि स्मृति अब बहाने ढूंढ रही हैं।

Related posts

Leave a Comment