अंगिका समाज अंग की बैठक योग भवन में आयोजन किया गया।

अंगिका समाज अंग की बैठक योग भवन में आयोजन किया गया।

 

रस्थानीय योग भवन पाकुड़ के प्रशाल में अंगिका समाज की एक आवश्यक बैठक की गई । बैठक वरिष्ठ अंगिका प्रेमी आदरणीय भागीरथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से अंगिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर चर्चाएं हुई इसके साथ साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश से आगंतुक अतिथि प्रदेश महासचिव और उनके साथ आने वाले तीन अन्य अतिथियों का स्वागत प्रातः काल वनांचल में स्थानीय सदस्य दल जाकर के उनका अभिनंदन और स्वागत करते हुए उनको कार्यक्रम स्थल तक आएंगे इसके साथ साथ की बैठक में मुख्य रूप से 27 तारीख को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई जिसमें आगंतुक के स्वागत के साथ-साथ सभी व्यवस्था को देखने के लिए उपस्थित अंगिका प्रेमी एवं सदस्यों को दायित्व दिया गया दिन के 3:00 बजे से योग भवन में बैठक आहूत है इसमें जितने भी अंगिका समाज के अंगिका प्रेमी है वह उस बैठक में सादर आमंत्रित हैभागीरथ तिवारी ने सारे नगर वासी जो अंगीका समाज से जुड़े हुए हैं और जो अंगिका से प्रेम रखते हैं उन सारे लोगों को आने का आग्रह किया है आज की बैठक में मुख्य रूप से राम रंजन सिंह परमजीत कुमार मिश्रा अजय कुमार झा संजय कुमार शुक्ला भागीरथ तिवारी धर्मेंद्र तिवारी रितेश पांडे भोला प्रसाद दुबे प्रोफेसर मनोहर कुमार हिसाबी राय उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment