छड़वा मोहर्रम मेले को लेकर बैठक संपन्न


हजारीबाग। कोहिनूर मैरिज हॉल( रोमी ) हजारीबाग में मोहर्रम त्यौहार को लेकर एक अहम बैठक छड़वा मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी के अध्यक्षता में की गई जिसमें विभिन्न अखाड़ा के अखाड़ा धारी एवं छड़वा मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी मोहर्रम त्यौहार में प्रत्येक वर्ष के इस वर्ष भी छड़वा मोहर्रम मैदान में 3 दिनों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा जिसकी विधि व्यवस्था के लिए कमिटी के सदस्यगण संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर विचार विमर्श करेंगे एवं एक सफल मेले के आयोजन के लिए सार्थक प्रयास करेंगे यह भी निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिस प्रकार से सरकारी आदेश प्राप्त होगा उस पर छड़वा मोहर्रम कमेटी काम करेगी।


ज्ञात हो कि छड़वा मोहर्रम मेले का आयोजन मोहर्रम की अष्टमी नवमी दशमी यानी 27.28 .29 जुलाई में की जाएगी उक्त मेले की तैयारी के लिए पुण छड़वा मोहर्रम कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 15. 7. 2 3 शनिवार को कोहिनूर होटल में शनिवार को रखी जाएगी जिसकी जानकारी सभी अखाड़ा धारियों के माध्यम से ग्रामीणों को दे दिया जाएगा


जिसके बाद अन्य निर्णय लिए जाएंगे एवं सर्वसम्मति से मेले को सफल बनाने के लिए विचार किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से जमशेद खान ,इंतखाब आलम, महबूब आलम ,नौशाद खान, साजिद अली खान, अनवारूल हक ,मो कमाल ,राजू खान ,मो अकबर अंसारी, इसराइल खान ,अनवर खान, सदीक अंसारी ,नौशाद उर्फ डिस्को ,तस्लीम उर्फ दरोगा अंसारी, एजाज अहमद शाहजहां ,ओबेदुल्ला ,मो नावेद, साने अहमद ,मो हुसैन, अब्दुल सत्तार ,मो कमरुद्दीन, मो सरफुद्दीन ,नूर मोहम्मद मो मुन्ना, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment