जनजातीय भाषा कला संस्कृति प्रशिक्षण समर कैंप को लेकर आज होगी बैठक

हजारीबाग। आदिवासी केंद्रीय सरना समिति एवं यंगब्लड आदिवासी समाज , ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन द्वारा जनजातीय भाषा कला संस्कृति प्रशिक्षण समर कैंप आयोजन लेकर बैठक आयोजित की गई है।

यंगब्लड आदिवासी समाज सह ऑल संथाल स्टूडेंट्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्ययुवा पीढ़ी को अपनी भाषा संस्कृति रिती रिवाज के बारे में प्रशिक्षण देना, युवा पीढ़ी को स्टार्टअप बिजनेस आइडिया के तहत रोजगार से जोड़ना एवं सरहुल मैदान स्थित पूजा स्थल सरना स्थल जाहेर थान, मांझी थान को सुरक्षित एवं सुंदरीकरण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई है।

अतः आप सभी युवा पीढ़ी माता पिता भाई बहन ग्रामीणों को सादर आमंत्रित हैं ।सभी को आने के लिए विशेष अपील किया ,अपने अनमोल विचार व्यक्त करने के लिए क्योंकि सभी के विचार से एक के अच्छा निर्णय आता है समाज के लिए।

मनोज टुडू ने बताया कि सरहुल मैदान स्थित धूमकुरिया भवन में हजारीबाग रविवार को10:00 बजे पूर्वाहन समर कैंप के सिलसिले में एक बैठक का आयोजन किया गया है।

Related posts

Leave a Comment