धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन।

गोमो। धनबाद मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद के सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता धनबाद के माननीय सांसद पशुपति नाथ सिंह द्वारा की गयी। सभी सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। आज की इस बैठक में पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, गिरिडीह के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी तथा राज्य सभा के सांसदगण अजय प्रताप सिंह, राम शकल एवं आदित्य प्रसाद उपस्थित थे। इनके अलावा राज्य सभा के सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि विधायक राज सिन्हा गया के सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार सिन्हा, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चन्द्र भूषण प्रसाद, सिधी के सांसद रीती पाठक के प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह चौहान, कोडरमा के माननीया सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि कामाख्या नारायण सिंह, रांची के माननीय सांसद श्री संजय सेठ के प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू तथा राज्य सभा के माननीय सांसद समीर उरांव के प्रतिनिध चंद्रशेखर सिंह, सांसद हरदीप सिंह पुरी के सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम एवं सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि सुखैर भगत उपस्थित थे ।बैठक में सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई । इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सांसदगण एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि धनबाद मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई कार्य पूरे किये गए हैं जैसे – 04 स्टेशनों पर FOB, 07 स्टेशनों पर Pre fabricated toilet, 03 स्टेशनों – धनबाद, कोडरमा, डालटनगंज पर ATVM, गढ़वा रोड स्टेशन पर VIP Lounge की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी । धनबाद स्टेशन पर नए अंडरपास का निर्माण किया गया है जिससे धनबााद स्टेशन के दक्षिणी क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के 08 नवंबर, 2022 को 100 मिलियन टन माल लदान का रिकॉर्ड बनाया गया है। महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार द्वारा दी गई है।

nazru gomo

Related posts

Leave a Comment