मायावती पर बैन लगा तो भतीजे आकाश ने संभाला मोर्चा

Mayawati banned a nephew, Akash takes charge

New Agency : मायावती पर चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के चलते सिर्फ अखिलेश यादव और चौधरी अजित सिंह ही शामिल हुए। महागठबंधन की रैली में मायावती की कमी को पूरा करने के लिए उनके भतीजे आकाश आनंद पहली बार चुनावी मंच पर दिखे।

इस रैली में अखिलेश यादव और अजीत सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीं रैली को संबोधित करते हुए आकाश ने कहा कि, मैं आज आपके बीच पहली बार आया हूँ। मैं आप सबसे एक अपील करना चाहता हूँ कि आप महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जितायें और विपक्षियों की जमानत जब्त करायें। यही चुनाव आयोग को हमारा सही जवाब होगा।

भतीजे ने पहली बार आपके बीच एक अनुरोध किया है और आपका जोश देखकर मुझे यकीन है कि आप उसका सम्मान करेंगे। भाजपा के लिए आज जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। पुलवामा में हुई घटना हमारी इंटेलिजेंस की नाकामी है जिसकी ज़िम्मेदारी हमारे पीएम की होती है। भाजपा वाले धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं जिसके तहत योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा में अली और बजरंगबली का नाम लेकर ध्यान भटकाने की कोशिश की।

Related posts

Leave a Comment