मधुपुर थाना क्षेत्र के दलहा पंचायत अंतर्गत पूर्णी सिंघो गांव में फंदे से लटकता हुआ एक 21 वर्षीय महिला हयात परवीन का शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना पर थाना के एसआई मनोज कुजूर एएसआई शौकत खान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों से लिया। ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतारा गया बताया जाता है कि मृतिका के शादी 2 वर्ष पुर्णी सिंघो गांव में सरफराज अहमद नामक व्यक्ति के साथ हुई जानकारी के अनुसार सरफराज अन्य राज्य में कार्य करता है घर पर केवल सरफराज के माता-पिता रहते हैं। इधर सूचना पर मृतका के परिजन पूर्णी सिंघो गांव पहुंचे मृतिका के पिता मोहम्मद समसुद्दीन ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है!
*मधुपुर पुलिस ने पुर्णी सिंघो से पंखे से लटका एक महिला का शव किया बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाई हत्या का आरोप!*
