खेल दिवस पर नमो खेल प्रतियोगिता का सदर विधायक ने किया विस्तार

नमो बॉक्सिंग और नमो कबड्डी प्रतियोगिता- 2023 का कराया आयोजन

नमो बॉक्सिंग में 19 बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने दिखाया दम

तो नमो कबड्डी में 9 नमो कबड्डी में महिला और पुरुष वर्ग में विजेता बना संत कोलंबस कॉलेज वहीं बॉक्सिंग में महिला वर्ग में निकिता और पुरुष वर्ग में प्रमोद, विकास और रोहित

विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर नमो ब्रांड के जरिए खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है हमारा लक्ष्य- मनीष जायसवाल

हजारीबाग। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा नमो खेल प्रतियोगिता का विस्तार करते हुए भारत एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी सह तीन बार ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक जीताने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस-सह-राष्ट्रिय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय नमो बॉक्सिंग प्रतिगिता-2023 और नमो कबड्डी प्रतियोगिता- 2023 का भव्य आयोजन संत कोलंबस कॉलेज के पास अवस्थित न्यू स्टेडियम, हजारीबाग परिसर में मंगलवार को किया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन खुद विधायक मनीष जायसवाल ने बॉक्सिंग करके और बॉक्सिंग एवं टॉस करके एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की नमो ब्रांड के जरिए विभिन्न खेल के विधाओं में प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर क्षेत्र के प्रति भगवान खिलाड़ी को एक मंच प्रदान कर उन्हें भविष्य में बेहतर खेलने को प्रोत्साहित करना है। इसी उद्देश्य से साल 2016 से क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ।

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट वर्तमान समय में हजारीबाग का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा व भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है। इस टूर्नामेंट में करीब 500 टीमों के 10,000 से अधिक खिलाड़ियों का विशाल समागम होता है। नमो फुटबॉल के अपार सफलता के बाद और गांव- गांव में फुटबॉल के प्रति युवाओं में रुझान आने के बाद हाल ही में नमो कैरम प्रतियोगिता-2023 का सफल आयोजन कराया गया और अब नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिता- 2023 और नमो कबड्डी प्रतियोगिता-2023 का आयोजन बॉक्सिंग और कबड्डी के खिलाड़ियों के प्रतिभा का निखारने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा की भविष्य में नमो ब्रांड के नाम से अन्य खेलों का प्रतिस्पर्द्धा भी आयोजित कराया जायेगा और खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेफॉर्म देकर उनके राजकीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। खेल दिवस पर सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो बॉक्सिंग टूर्नामेंट-2023 में कुल 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिसमें पुरुष वर्ग में कुल 17 और महिला वर्ग में 02 खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष वर्ग में शामिल खिलाड़ियों में स्टेट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता रहें प्रमोद कुमार, नितीश कुमार, रुपेश कुमार, गोविंद कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार सहित पवन कुमार-1, पवन कुमार-2, राहुल कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार, प्रभा कुमार और आयुष कुमार शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में जानकी कुमारी और निकिता कुमारी शामिल हैं। घंटों तक चली शानदार बिक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सिंग रिंग के अंदर सभी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

पुरुष वर्ग में तीन अलग- अलग केटेगरी में प्रतियोगिता हुआ जिसमें 50-54 किलो, 46-50 किलो और 54-56 किलो के प्रतिभागियों ने जोर लगाया और 50-54 किलो ग्रुप में प्रमोद कुमार, 46-50 किलो ग्रुप में विकास कुमार और 54-56 किलो ग्रुप में रोहित कुमार विजेता बने। वहीं महिला वर्ग में जानकी कुमारी और निकिता कुमारी के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें जानकी को हराकर निकिता कुमारी ने महिला वर्ग में चैंपियन का खिताब जीता। नमो बॉक्सिंग टूर्नामेंट-2023 में निर्णायक की भूमिका में जिला बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश, रविकांत, सोनी कृष्णा क्षेत्री, अमित कुमार पांडेय, सचिव सुब्रतो सेन रॉय, उपसचिव आशा तिवारी, कुलदीप कृष्णा, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार तिवारी, सदस्य शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अमर कुमार पांडेय, आनंद देव, राजेश नंद तिवारी, मिथलेश कुमार सिंह, नवीन रंजन, सतीश यादव सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिता- 2023 के पुरुष और महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता को समापन समारोह में अतिथि डॉ.तीर्थ मैत्रा और डॉ. ए.पी. चैतन्या और हॉकी संघ के कौलेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया ।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता-2023 में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पुरुष वर्ग में कुल 5 टीम और महिला वर्ग में कुल 4 टीम शामिल हैं। पुरुष वर्ग में शामिल टीमों में इचाक, प्ले वर्ल्ड स्पोर्ट्स, संत कोलंबस कॉलेज, अन्नदा कॉलेज और टाटीझरिया टीम शामिल हैं वहीं महिला वर्ग में संत कोलंबस कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग और वर्ल्ड स्पोर्ट्स टीम शामिल है। कबड्डी प्रतियोगिता में भी कबड्डी मैदान में खिलाड़ियों ने अपने महारत का खूब प्रदर्शन किया। नमो कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में अन्नदा कॉलेज टीम को हराकर संत कोलंबस कॉलेज की टीम विजेता बनी और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता- 2023 के पुरुष और महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता को समापन समारोह में अतिथि डॉ.तीर्थ मैत्रा और डॉ. ए.पी. चैतन्या और हॉकी संघ के कौलेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।दोनों टूर्नामेंट के रोमांच का आनंद उठाने के लिए मैदान में दर्शकों का जमावड़ा लगा रहा।

उक्त टूर्नामेंट के दौरान मुख्य रूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेशसिंह राठौर, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, क्रिकेट संघ से जुड़े अब्दुल मन्नान वारसी, मनोहर सिंह, रंजित कुमार, विकास कुमार, दिलीप गोप, भाजयुमो नेता आशीष कुमार गुप्ता, विक्रमादित्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। टूर्नामेंट के सफल संचालन में सदर विधायक के खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश, विधायक कार्यालय कर्मी विशेषांक वर्मा, अमित कुमार सिन्हा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

Related posts

Leave a Comment