मालपहाडी पुलिस ने अवैध लौटरी वाले को चुन चुन कर भेजा जा रहा है जेल

गणेश झा

पाकुड़। मालपहाड़ी पुलिस ने अवैध लॉटरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सालबोनी गांव में एटीएम लॉटरी बेचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के बाद उसके पास से 30 पीस एटीएम लॉटरी बरामद किया गया। पुलिस के पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नजकुल शेख उर्फ बिपूल शेख नवीनगर गांव के रहने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से अवैध लॉटरी खरीदकर विभिन्न ठिकानों पर बेचता है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।ओपी प्रभारी अशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा सालबोनी गांव में अवैध लॉटरी बिक्री कर रहे है। गांव में पहुंचकर व्यक्ति को पकड़कर जांच किया गया तो एटीएम लॉटरी बरामद हुआ। कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment