बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरुद्ध जदयू द्वारा आयोजित धरना को सफल बनावें -‌ दीप नारायण सिंह

गोमो। यूथ फोर्स तोपचांची प्रखंड कार्यालय में जदयू की एक बैठक फुलचंद दास की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में तोपचांची थाना क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग को लेकर 4 सितंबर 2024 को तोपचांची थाना के समक्ष धरना को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि आज गांव के लोग तोपचांची थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक से परेशान है। लोग दहशत में हैं। पिछले दो माह के दरमियान लगभग दर्जनों घरों में चोरी हुई है। परंतु, स्थानीय पुलिस एक भी घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर पाई। मजबूरी में ग्रामीण अपने गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए रातजगा कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्थानीय पुलिस – प्रशासन को जगाने और कर्तव्य बोध कराने के लिए जदयू पार्टी और यूथ फोर्स संगठन 4 सितंबर को तोपचांची थाना के समक्ष विराट धारना करेंगी। धरना को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में तोपचांची थाना के समक्ष पहुंचकर प्रशासन को जागने का काम करें। बैठक का संचालन धनबाद जिला जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास और धन्यवाद ज्ञापन यूथ फोर्स तोपचांची प्रखंड दक्षिणी भाग के प्रखंड महामंत्री नुनु मनी सिंह ने किया। बैठक में जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, जदयू नेत्री काजल देवी,जदयू जिला महासचिव संजय दे, संजय पांडेय, संतोष साव, अमित दास, तारा बाबू, केदार सिंह, विजय पांडेय, महेंद्र दास,मंसु कुम्हार, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, भागवत पांडेय,रवि कुमार दास,रवि मोहाली,कोकिल कुम्हार, दिलीप कुमार सोरेन, पंचानंद गोप, अभिजीत राय, मुकेश कुमार महतो, विक्की कुमार, रमेश कुमार दास, आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment