उपायुक्त के निदेश पर तपती गर्मी को देखते हुए रुट लाइन में किया जा रहा है पानी का छिड़काव।

#दुमका (सुधांशु शेखर): उपायुक्त के निदेश पर तपती गर्मी को देखते हुए रुट लाइन में किया जा रहा है पानी का छिड़काव। ठंडे पानी के छिड़काव से नहीं होता है शिव भक्तों के पाँव में जलन। छोटे छोटे कदमों के साथ श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच कर बाबा पर करते हैं जलार्पण।

पवित्र सावन माह में बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुँच कर बाबा पर जलार्पण करते हैं एवं बाबा से अपनी मनोकामना मांग कर अपने घर को लौट जाते हैं।

इस तपती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त के निदेश पर पूरे दिन रुट लाइन में टैंकर के माध्यम से ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है।जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलती है।श्रद्धालु लंबी दूरी तय कर बासुकीनाथ पहुँचते हैं एवं छोटे छोटे कदमों से बाबा फौजदारीनाथ को जलार्पण करने के लिए मंदिर की ओर आगे बढ़ते हैं।इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा ठंडे पानी का छिड़काव कराने से श्रद्धालु के पाँव को राहत मिलती है और शिव भक्तों में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है।

श्रद्धलुओं का बाबा के प्रति आस्था ही है कि उन्हें जलार्पण करने के पूर्व तक किसी प्रकार का कोई दर्द या पीड़ा नहीं होती है लेकिन जैसे ही वे बाबा पर जलार्पण करते हैं उनका पाँव शिथिल हो जाता है।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इस हेतु राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बासुकीनाथ में कई व्यवस्थाएं की गयी है।आवासन केंद्र,पेयजल,शौचालय,स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से ही विभिन्न स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी है।श्रद्धालु बासुकीनाथ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं।

Related posts

Leave a Comment