Lok Sabha Election 2019: झारखंड के दो सांसदों का टिकट कटा

Lok Sabha Election 2019 – झारखंड में लोकसभा चुनाव 2019 में अभी तक प्रत्याशी घोषित करने में आगे चल रही भारतीय जनता पार्टी ने आखिरी पत्‍ते खोलते हुए शनिवार को बची हुई 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस बार राज्‍य की 14 लोकसभा सीटों में से रांची, चतरा और कोडरमा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवारों के नाम तय किए हैं। रांची से संजय सेठ, चतरा से सुनील सिंह और कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।

राजद छोड़कर भाजपा में आई लालू प्रसाद यादव की बेहद करीबी अन्‍नपूर्णा देवी को बीजेपी ने कोडरमा से उम्‍मीदवार बनाया है। चतरा से एक बार फिर सांसद सुनील सिंह को प्रत्‍याशी बनाया गया है। भाजपा ने रांची सीट पर सबको चौंकाते हुए संजय सेठ पर दांव खेला है। इससे पहले निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी का टिकट कटना लगभग तय हो गया था। जिन तीन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्‍याशी घोषित किए हैं, उनमें चतरा में बीते 2 अप्रैल से ही नामांकन भी शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी सुदेश महतो की आजसू पार्टी को भी एक सीट दी है।

गिरिडीह सीट से आजसू ने राज्‍य सरकार के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के चनाव लड़ने की घोषणा की है। वे 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे। इधर टिकट नहीं मिलने से नाराज रांची के वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 17 को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। रामटहल चौधरी ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय को लगभग 2 लाख मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी ।

Related posts

Leave a Comment