हजारीबाग। भारत रत्न संविधान वित्त आयोग एवं आरबीआई निर्माता बाबा साहब डॉo भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर हर साल उनके करोड़ों अनुयायी उनके जन्मस्थल भीम जन्म भूमि डॉo आंबेडकर नगर, मध्य प्रदेश बौद्ध धम्म दीक्षास्थल दीक्षा भूमि, नागपुर, उनका समाधी स्थल चैत्य भूमि, मुंबई जैसे कई स्थानीय जगहों पर उन्हें अभिवादन करने के लिए इकट्टा होते है। सरकारी दफ्तरों और भारत के बौद्ध-विहारों में भी आंबेडकर की जयंती मनाकर उन्हें नमन किया जाता है।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को हजारीबाग शहर के इंद्रपुरी चौक अवस्थित रोज होटल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिला समिति के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष दिलीप पासवान ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सदैव पिछड़ों, दलितों एवं वंचितों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर उन्होंने जय भीम के अभिवादन के साथ सभी का स्वागत किया और कहा कि उनके अनुयायियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला अभिवादन (जय भीम) उनका सम्मान करता है। उन्हें बाबा साहेब उपनाम से भी जाना जाता है।