चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में कर सकता है। आठ से दस चरणों में होने वाले आम चुनावों के लिए आयोग को कम से कम 60 दिन का समय चाहिए होता है। ऐसे में उम्मीद है कि आयोग 6 मार्च तक चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है।
नई लोकसभा का गठन मई के आखिर तक हो जाना चाहिए। पिछले तीन चुनावों को देखें तो आयोग ने 2004 में 29 फरवरी को चार चरण में और 2009 में 2 मार्च को पांच चरण में तथा 2014 में 5 मार्च को नौ चरण में चुनाव कराने का एलान किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव की संभावित तिथि की घोषणा 4 या 6 मार्च को हो सकती है।