बरोरा. डुमरा में स्कूल भेन में आग लगने की मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद परिवहन विभाग शुक्रवार को बरोरा डीएवी के पास जांच अभियान चलाया. इस दौरान विभाग द्वारा डीएवी बरोरा में चलनेवाले 11 निजि स्कूल भेन तथा एक डीनोभेली चंद्रपुरा सहित दो हाइवा और एक कोयला लोड ट्रक का चालान काटा गया जिसमें 143150 रुपया फाइन किया गया और स्कूल भेन संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी. अधिकांश के पास ड्राइविंग लाइसेंस फिटनेस रजिस्ट्रेशन फेल पाया गया
धनबाद परिवहन विभाग ने शुक्रवार को बरोरा डीएवी के पास जांच अभियान चलाया.
