*सदर प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात से चार पशुओं की हुई मौत*

*सदर प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात से चार पशुओं की हुई मौत*

 

 

गिरिडीह, प्रतिनिधि। रविवार को हुई जोरदार बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से गिरिडीह सदर प्रखंड के में कई गांवों से मवेशियों की दर्दनाक मौत होने की खबर है।

इसकी सूचना मिलने पर आज भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने वज्रपात से मवेशी मरने वाले गांवों का दौरा कर उनके मालिकों से मुलाकात की। श्री यादव ने कहा कि, रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे कोवाड़ निवासी रामेश्वर यादव की दो दुधारू गाय तथा एक बैल, घर के गोहाल (शेड) में बंधे होने के दौरान ही अचानक हुई वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मारे गए हैं। इसी इसी तरह सदर प्रखंड के ही पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत तिलैया गांव में दिनेश यादव का भी एक भैंसा (काड़ा) दोपहर 2:30 बजे के करीब हुए वज्रपात से मर गया। उन्होंने कहा कि, दोनों ही किसान अत्यंत गरीब हैं और मवेशियों के मरने से उनकी स्थिति कमर टूटने जैसी हो गई है, इसलिए उन्हें मुआवजा मिलना अति आवश्यक है। श्री यादव ने सरकार से वज्रपात से हुई पशुओं की मौत के बदले उनके मालिकों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की, तथा इसकी प्रक्रिया के लिए संबंधित क्षेत्र के भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी को फोन कर पोस्टमार्टम सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके बाद संबंधित कर्मी के द्वारा पोस्टमार्टम व अन्य कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर मुखिया बालेश्वर यादव, माले नेता मनोज यादव, मवेशी के मालिक दिनेश यादव तथा रामेश्वर यादव, वार्ड सदस्य पंकज वर्मा, मनी यादव, सहदेव वर्मा, राजकुमार वर्मा, अनिल यादव, विकास यादव, दुलार महतो, मुकेश प्रसाद वर्मा, कार्तिक वर्मा, सुधीर वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment