झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर लाइफ सेवियर्स समूह पाकुड़ द्वारा रक्तदान शिविर सभा का आयोजन किया गया।

गणेश झा

पाकुड़: प्रखंड अंतर्गत रहशपुर मैदान मे झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर लाइफ सेवियर्स समूह पाकुड़ द्वारा रक्तदान शिविर सभा का आयोजन किया गया। इस शिविर सभा मे अतिथि के तौर पर युवा कांग्रेस ज़िलाअध्यक्ष तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट ,रहसपुर स्कूल के शिक्षक अजहारूल शेख , मौलाना असमाउल शेख और भी तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन मोहम्मद अजीजूर रहमान और बमभोला उपाध्याय ने किया। लाइफ सेवियर्स समूह के सदस्यों ने अतिथिओं को बुके देकर स्वागत किया गया। इस रक्त दान शिविर सभा मे काफी संख्या मे महिला व पुरुष ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही लोगो के जिंदगी बचाने के लिए रक्त दान करने का संकल्प लिया। उक्त शिविर मे लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया ताकि इस रक्त से लोगों के ज़िन्दगी को बचाया जा सके। समूह के सदस्यों ने अतिथिओं के हाथों रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। ताकि उनका हौसला बुलंद रहे और दूसरे को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही रक्त का व्यवस्था करने वाले विभिन्न संगठन को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, जिसमें पाकुड़ सहित पाश्चिम बंगाल के संगठन शामिल थे। अतिथिओं ने अपने सम्बोधन मे कहा कि रक्तदान से बड़ा कुछ नहीं होता है। रक्तदान महादान है। और अतिथियों ने लाइफ सेवियर्स समूह का जमकर तारीफ किया। और कहा की लाइफ सेवियर्स समूह समाजहित के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। वहीं समूह के अध्यक्ष नफिसुल् आलम ने कहा कि रक्तदान करना शरीर के लिए लाभदायक है। विभिन्न बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही रक्तदान करने से दूसरे की ज़िन्दगी को भी बचा सकते है। आपकी एक प्रयास से लोगो के घरों का दीया बुझने से बचाया जा सकता है। आगे बढ़े और आगे बढ़कर रक्तदान करें। वहीं समूह के सचिव प्रिंच पा ने कहा कि हमारा प्रयास है की लोग आगे बढ़कर रक्तदान करें, आज इसी उद्देश्य से शिविर सभा का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। आगे भी प्रयास जारी रहेगा। इस सभा को सफल बनाने में लाइफ सेवियर्स समूह अध्यक्ष नाफिसुल आलम ,सचिव प्रिंस प्रकाश, कोषाध्यक्ष इफ्तिकार मियां, उपाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, अबेदुल शेख, साईबुर रहमान,मीडिया प्रभारी साहबाज आलम, मीडिया सलाहकार मोइदुल इस्लाम, सक्रिय सदस्य परवेज आलम, नवाज शरीफ, सज्जाद अली, यूसुफ अली, मसीहुर रहमान, नुरुजम्मन ताहीरी, सफाहद नसीर, , सागर रज्जाक, कुणाल मित्रा , जहारूल शेख , रमजान शेख , समीम अख्तर, मुनिरूल इस्लाम, सद्दाम शेख, सकीला बीबी,सद्दाम हुसैन, फरदीन शेख ,अतीक शेख,के सहित सैकडों लोगों का योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment