*पेट की समस्या से ग्रसित मरीज के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के युवा ने किया रक्तदान*
सदर अस्पताल सोनाजोडी (पाकुड़) में इलाजरत पाकुड़ प्रखंड के बलियाडंगा निवासी 25 वर्षीय राजकुमार तुरी जो पेट की समस्या से जूझ रहे है ,जिनके कारण मरीज का पेट फूल चुका है। डॉक्टरों ने मरीज के शरीर में खून की कमी बताई है। इसीलिए मरीज को B+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। और तुरंत ही मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह (पाकुड़) से मदद की गुहार लगाई। तथा इसके कुछ ही देर बाद समूह के सदस्य ने जानकीनगर के 30 वर्षीय सोलेमान शेख से संपर्क किया। और सोलेमान ने तुरंत ही रक्तदान करने की इच्छा जताई । और कुछ ही देर में उन्होंने रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान कर अपना मानवता का परिचय दिया।
रक्तदाता सोलेमान ने कहा अगर मेरे रक्तदान करने से किसी मरीज की जान बचती है तो मैं ऐसे नेक काम करने को हमेशा तैयार रहूंगा। और उन्होंने ये भी कहा कि लाइफ सेवियर्स समूह(पाकुड़) समाज हित के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है । मौके पर ,समूह के अध्यक्ष नाफिसूल आलाम, उपाध्यक्ष अबेदुल शेख ,जयनुल आबेदीन, और समूह के अन्य सदस्य, तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन जी मौजूद रहे।