आजाद नगर गोमो में लिबास वूमेन कलेक्शन रेडीमेड शॉप का हुआ उद्घाटन।

गोमो। गोमो के आजाद नगर पेट्रोल पम्प के पास गुड्डी रानी मार्केट में 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को लिबास वूमेन कलेक्शन रेडीमेड शॉप का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार, द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार तथा शमीम अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस दुकान के खुल जाने से आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान निशात अंजुम ने कहा कि हमारी दुकान में सिर्फ महिलाओं एवं बच्चियों के लिए सभी प्रकार के सूट जींस टॉप साड़ी आदि सभी प्रकार के कपड़े सस्ते दामों में उपलब्ध है। लोग यहां आएं और कपड़ों की खरीदारी अवश्य करें। मौके पर सोहराब, हुजेफा, दानिश, शोएब, फहीम, शमशेर, इरफान, अफजल, सरफराज, तौकीर, मैरून निशा, रशीदा, आइशा, शबनम बानो सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment