क्षेत्रीय भाषा को आगे बढ़ाने में इनका अहम योगदान रहा है= सदानंद महतो

गोमो। तोपचांची अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ खूंटी झारखंड के बैनर तले धनबाद जिला तोपचांची प्रखंड डांगी पंचयत रोआम गांव के निवासी सुप्रसिद्ध कवि,लेखक गीतकार,कलाकार श्री विनय कुमार तिवारी को झारखंड के लोकप्रिय भाषा खोरठा साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने हेतु मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र,शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया. वहीं आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने गीतकार विनय कुमार तिवारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.श्री महतो ने कहा कि क्षेत्रीय भाषा को आगे बढ़ाने में पूरे प्रदेश में इनका अहम योगदान रहा है. बधाई देने वालों में रमेश भगत, सरयू प्रसाद महतो,नारायण रजवार, दुर्गा प्रसाद गोप,अमर भारती,गोपाल भारती,रामचंद्र ठाकुर,शंकर रवानी,ओम प्रकाश महतो,फारकेशवर महतो,विवेक महतो,संजय सिंहा,प्रकाश ठाकुर आदि लोग मुख्य रूप से दी है।

Related posts

Leave a Comment