कतरास,01/03/2025 को पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केआईएमपी के केन्द्रीय सचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने 40 लाख रुपया बकाया मजदूरी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस एलआईसी ऑफिस कतरास से प्रारंभ होकर कलाली फाटक, राजगंज रोड कतरास स्थित जियो मैक्स एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फेक्ट्री गेट पर पहुंचे और नारा बाजी करते हुए 40 लाख रुपया बकाया की मांग की। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते कहा कि धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के राजगंज रोड कतरास में स्थित मैसर्स “जियो मैक्स माइंस एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी के फैक्ट्री में लगभग150 मजदूर कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान फैक्ट्री की आर्थिक मंदी की बात करते हुए प्रबंधन ने दिसंबर 2019 से 21 मार्च 2020 तक का लगभग 40 लाख रुपया मजदूरों का मजदूरी बकाया रख लिया है। इसी बीच कोविड-19 लॉकडाउन को लेकर 22 मार्च 2020 से कंपनी ने फैक्ट्री
बुधिया कंपनी मजदूरों का 40 लाख रुपया बकाया मजदूरी भुगतान करे,अन्यथा फेक्ट्री को चालू नहीं होने देंगे- दीप नारायण सिंह…
