धनबाद में देर रात नर्स को बंधक बनाकर घर में डाली डकैती

विशेष संवाददाता द्वारा
धनबाद. धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में सोमवार देर रात डकैती हुई है. 8-10 की संख्या में आए डकैतों ने घर से 50 हजार रुपए नकद और तकरीबन 2 लाख रुपए मूल्य के आभूषण लूट लिए. यह डकैती कुमारधुबी क्लब के पास रहनेवाली रेखा साव के घर में डाली गई है.
पीड़िता रेखा साव ने इसकी शिकायत कुमारधुबी ओपी में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे खाना खाकर कमरे में सोने चली गई थी. रात तकरीबन 2 बजे चारदिवारी फांदकर अचानक 8-10 की संख्या में डकैत घर के अंदर घुस गए. डकैतों ने घर में घुसने के बाद मेरे हाथ-पांव बांधकर मेरे मुंह पर पट्टी लगा दी. डकैतों ने मेरे साथ मारपीट भी की. कई डकैत मुझे जान से मार देने की बात भी कर रहे थे.
डकैतों ने मुझ से आलमीरा की चाबी लेकर 50 हजार रुपये नगद निकाल लिए. ये रुपए मैं नर्सिंग होम से लेकर आई थी. डकैतों ने मेरी सोने की बाली, सोने की अंगूठी और सोने की चेन लूट ली. इन आभूषणों की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए रही होगी. नगद व सामान मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति डकैतों ने लूटी है. सभी डकैत नकाब पहने हुए थे और वे हिंदी में बातें कर रहे थे. बता दें कि रेखा साव अर्श नर्सिंग होम सरबडी पश्चिम बंगाल में डॉक्टर को एसिस्ट करने का काम करती है. वारदात के बाद रेखा दहशत में हैं. पीड़ित महिला के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर कुमारधुबी ओपी है

Related posts

Leave a Comment