लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जाएंगे विदेश !

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची: अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले (Fodder Scam) में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जाएंगे, इसके लिए सीबीआई कोर्ट (में जमा पासपोर्ट वापस लेने के लिए उनकी ओर से अदालत में अर्जी दी गयी है। लालू यादव की ओर से दायर इस अर्जी पर सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) में 10 जून को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है।

इस संबंध में अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद के पासपोर्ट की वैलिडिटी समाप्त हो रही है। इस वजह से उसे रिन्यूअल कराना है। वहीं अदालत को इस बात को भी जानकारी दी गयी है कि रिन्यूअल कराने के पीछे का मकसद यह है कि लालू प्रसाद को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाना है।
उन्होंने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर में एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है और इसके लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है। इस वजह से पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गयी, ताकि उसे रिन्यूअल कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सका।
गौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी और सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी। अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं।

Related posts

Leave a Comment