चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद पिछले कई महीनों से रांची के रिम्स स्थित पेइंग वार्ड में भर्त्ती है। जेल मैनुअल के अनुसार शनिवार को तीन लोगों को लालू प्रसाद से मुलाकात की अनुमति दी जाती है। इस क्रम में बिहार के वरिष्ठ नेता रमई राम शनिवार को लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे। लेकिन लालू प्रसाद ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया, जिसके कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। बताया गया है कि रमई राम हाजीपुर लोकसभा सीट से टिकट चाहते थे और इसी सिलसिले में लालू प्रसाद से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन लालू प्रसाद ने रमई राम को मिलने से इंकार कर स्पष्ट राजनीतिक संकेत देने का काम किया।
इधर, हाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए तारिक अनवर ने लालू प्रसाद से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। तारिक अनवर का बिहार के कटिहार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।उन्होंने बताया कि उनका लालू प्रसाद यादव से निजी तालुक्कात हैं।
लगातार बीमार चल रहे लालू से मिलकर उन्होंने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली है। लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी निर्देश होगा उसे वह मानेंगे। साथ ही बाजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सपने पूरे नहीं होंगे, लेकिन सपने देखने का हक सभी को है।
दूसरी तरफ राकांपा के प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने भी लालू प्रसाद से मुलाकात की । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी अपनी क्षमता के अनुरूप सिर्फ एक सीट पर दावा किया था और जीत मिली थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी लालू प्रसाद से आग्रह किया गया है कि राकांपा को बिहार में एक सीट पर समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा की ओर से कटिहार लोकसभा सीट से शकूर अहमद चुनाव लड़ेंगे।