अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपल्स पार्टी विधायक समेत सात की गोली मारकर हत्या

Arunachal Pradesh National Peoples Party MLA including seven shot dead

News Agency : अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक तिरोंग अबोह और छह अन्य लोगों की मंगलवार को बंदूकधारी हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वालों में विधायक के बेटे और दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। हमले के पीछे एनएससीएन उग्रवादी संगठन को जिम्मेदार समझा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

अबोह अरुणाचल की खोंसा वेस्ट विधानसभा से विधायक थे, इस बार वो एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। विधायक और उनके साथियों पर अरुणाचल के तिराप जिले में घात लगाकर हमला किया गया। जब वो अपनी विधानसभा में जा रहे थे तो बोगापानी गांव के पास उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया गया। विधायक और उनके साथ मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं। जिससे सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हमला मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। हमले के बाद हमलावरों ने विधायक तिरोंग अबोह की कार को भी आग के हवाले कर दिया। मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराद संगमा ने घटना पर दुख जताया है और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से हमले के लिए जिम्मेदार समूह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सीएम संगमा ने ट्वीट किया,एनपीपी अपने नेता और विधायक तिरोंग अबोह और उनके परिवार की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध है। हम इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पीएमओ से अपील करते हैं कि वे हमले में शामिल समूह के खिलाफ कार्रवाई करें।

Related posts

Leave a Comment