*बेला से हरदेडीह होते हुए खिजुरीया तक जाने वाली सड़क होने बावजूद नही बन्ने से ग्रामीण परेशान*

*बांका/कटोरिया से संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*

बांका/चान्दन प्रखंड क्षेत्र के सुइया थाना का दक्षिणीं कस्बा वसिन पंचायत अंतर्गत बेला गाँव से हरदेडीह होते हुए खिजुरीया को जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है।सड़क की स्थिति इतनी खराब हे की वाहन तो दुर पेदल चलने में भी लोग परेशान हो जाते है।वहीं सड़क के नाम पर सिर्फ सड़क का निशान ही दिखाई देता है।यह सड़क बेलहर प्रखंड के धावाटांड़,बेला,रगदानगर तथा चांदन प्रखंड के हरदेडीह नवकाडीह,खिजुरीया,पैंसराहा आदि गावों को जोड़ती है।साथ ही झाझा प्रखंड के चौंकीजोर,लकरकुरवा,भीखा,पन्ना सहित अन्य दर्जनों गाँवों के लोग इस रास्ते से आते व जाते हैं।रोड की दयनीय स्थिती से करीब 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है।खासकर हरदेडीह गांव के इस रोड से ही 20-25 किलोमीटर की दूरी पर बेलहर बजार एवं 18 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी रोजमर्रा के कार्यो के लिए सुईया बजार आते व जाते रहते है।ग्रामींण विनोद यादव,सेवक यादव,सुमित यादव,सुनील यादव, पार्वती देवी,ललिता देवी,हेमंती देवी,गोर्की देवी,पिंकी देवी,कमलेश्वर यादव,नंदी यादव,अरुण यादव, कामेश्वर यादव,मदन यादव, मनोज यादव, विरेन्द्र यादव सहित सेकड़ों ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषौं ने बताया की रोड के नही बन्ने से उन्हे काफी समस्याऔं की सामना करना पड़ रहा हैं। इसको लेकर मुखीया,विधेयक,एमपी सभी स्थानीय नेताओं से निवेदन कर के बोला गया लेकिन अभीतक कोई ध्यान इस सड़क पर नही दिया हैं।यहाँ तक कि देनीक भास्कर पेपर मैं भी 4-11-2022 को छ्प चुका हे लेकिन कोई अधिकारी अभीतक ध्यान नही दिया है।

Related posts

Leave a Comment