सितपहाड़ी के पत्थर व्यवसायी लुप्तफुल हक ने सितपहाड़ी में कराया प्रखंड क्षेत्र के मरीजों का स्वास्थ्य जांच

गणेश /शुस्मित

हिरणपुर (पाकुड़) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सितपहाड़ी के पत्थर व्यवसायी लुप्तफुल हक ने सितपहाड़ी में कराया प्रखंड क्षेत्र के मरीजों का स्वास्थ्य जांच जबकि पूरे प्रखंड के इलाजरत 63 यक्ष्मा (टिबि) मरीजों को लिया गोद।वही क्षेत्र के हजारों लोगों के बीच के कंबल का वितरण।मालूम हो कि पत्थर व्यवसाई लूत्तफुल हक प्रत्येक वर्ष अपने सामाजिक कार्य के लिए चर्चा में रहते हैं, इस वर्ष भी इन्होंने प्रखंड के इलाज रत 63 मरीजों को 6 महीना के लिए गोद लिया जिसमें मरीज को पौष्टिक आहार इनके द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा आज भी सभी मरीजों को चावल, आलू ,अंडा, दाल आदि वितरण किए।वितरण समारोह में जहां हजारों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया वही हजारों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच और मुफ्त दवा भी प्राप्त किया।स्वास्थ्य जांच में जहां पाकुड़ रोड स्थित धुलियान के लिए दी ओटु हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा जांच शिविर का आयोजन करवाया गया वही मुफ्त दवा भी दी गई।पत्थर व्यवसाई लुत्तफुल हक द्वारा प्रखंड के इलाज रत 63 यक्ष्मा रोगियों को गोद लिया जिसमें प्रत्येक रोगी को 6 महीना तक पोस्टिक आहार उपलब्ध कराने का बिरा भी उठाया, उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यक्ष्मा विभाग के डॉक्टर और कर्मी भी उपस्थित रहे और इसकी घोषणा की तथा शिविर में ही सूखा राशन उपलब्ध कराएं, और कहे प्रधानमंत्री यक्ष्मा मुक्त भारत के अलावे भी जनभागीदारी के द्वारा यक्ष्मा को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि केंद्र सरकार का अभियान के अलावे भी मरीजों को सहयोग मिलता रहे।कार्यक्रम में पत्थर व्यवसायि लुत्तफुल हक के अलावे बतौर मुख्य अतिथि हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मींज, हिरणपुर प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, सितपहाडी के मुखिया वकील मरांडी ,पूर्व मुखिया रोबिन टूडू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment