बिजली का करंट लगने से मजदूर हुआ घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज 

साहिबगंंज: जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सदर अस्पताल परिसर स्थित बन रहे नवनिर्मित आईसीयू बिल्डिंग में बुधवार को काम करने के दौरान एक मजदूर बिजली करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां घायल मजदूर को सहयोगियों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घायल मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का कालियाचक निवासी मो. करीमुल्ला शेख उम्र 28 वर्ष पिता फरजुल्ला शेख के रूप में हुई हैं।उधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल मजदूर करीमुल्ला शेख ने बताया कि नवनिर्मित आईसीयू बिल्डिंग में मजदूरी का काम पिछले कुछ दिनों से कर रहा है जहां बुधवार की शाम काम करने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिसके कारण जोरदार झटका लगा और वो कुछ दूर जाकर फेंका गया। उधर अन्य सहयोगियों की मदद से इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। ज्ञात हो कि सदर अस्पताल परिसर में 25 बेड का आईसीयू वार्ड बन रहा है जिसमें मजदूरी का काम करने के लिए दूसरे जिला से मजदूर भी आए हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment