मनरेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभागार में घुसा वृद्ध, कहा एक वक्त का खाना नहीं नहीं होती है साहब
सतनाम सिंह
पाकुड़: बीडीओ साहब! मुझे पेंशन चाहिए, जबतक आप पेंशन की स्वीकृति नहीं कराएंगे हम आपके कार्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। यह बातें पाकुड़ सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर एक वृद्ध व्यक्ति ने बीडीओ समीर ऑल फ्रेंड मुर्मू से कहा और जब कहा तब बीडीओ मनरेगा का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे थे। उसी वक्त वह व्यक्ति सभागार में प्रवेश किया और पेंशन स्वीकृति को लेकर वीडियो के समक्ष गिरगिराने लगा। अन्य कर्मी ने वृद्ध व्यक्ति को सभागार से बाहर जाने को भी कहा लेकिन बीडीओ ने कार्यक्रम के दौरान ही उनको अपने पास बुला बगल में बैठा कर परेशानियों को जाना। बीडीओ ने तुरंत कार्यालय के कर्मी निर्देश देते हुए कहा कि बुजुर्ग को पेंशन किस कारण नहीं मिल रहा है उसकी जानकारी दिया जाय। जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रखंड सभागार के कार्यालय कक्ष में एक कार्यक्रम का प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी दौरान पोचाथोल पंचायत के बुजुर्ग रामसाई मरांडी ने प्रखंड सभागार पहुंचकर पहले बीडीओ के रहने की जानकारी लिया। जानकारी लेने के बाद वह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जाकर बीडीओ से कहा कि मुझे पेंशन नहीं मिल रहा है। जिस कारण कुछ देर तक कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा। उन्होंने बीडीओ से कहा कि पेंशन नहीं मिलने के कारण भरण-पोषण में परेशानी हो रही है। पेंशन को लेकर कई बार कार्यालय पहुंचे हैं, लेकिन मेरा पेंशन का लाभ नहीं मिला। बीडीओ बुजुर्ग को समझा-बुझाकर एक कर्मी को बताया कि इसकी समस्या का समाधान किया जाए। इधर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि 50 वर्ष उम्र होने पर उसे पेंशन का लाभ दिया जाएगा। पेंशन का लाभ लेने के लिए जाति का होना जरूरी है। जाति जमा करते हुए बुजुर्ग को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।