भारत सरकार जनजाति सूची में पुन: सूचीबद्ध करें कुडमी जाति को : सदानंद महतो।

गोमो। तोपचांची प्रखंड के मछैदाहा गांव में ग्रामीण महिलाओं की एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पिंकी देवी संचालन सीतादेवी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गुलाबी देवी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सदानंद महतो मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि तोपचांची झील में झारखंड प्रदेश आदिवासी कुडमी युवा मंच की ओर से कुडमी समाज को लेकर सम्मेलन का आयोजन 13 नवंबर को किया गया है। इस सम्मेलन में कुडमी को जनजाति सूची से भारत सरकार ने 1950 में डीलिस्टेड किया था, जनजाति सूची में पुनः सूचीबद्ध करने को लेकर मांग की जाएगी। इस सम्मेलन में कुडमी समाज के लोग तोपचांची के सभी क्षेत्रों से लोग जुड़ेंगे। इस अवसर पर कौशल्या देवी, मुन्नी देवी ,उपाशी देवी ,मंजू देवी, आशा देवी, पूनम देवी, राजू देवी, सुशीला देवी, बुधिया देवी, देवकी ,नीतू देवी, चंदवा देवी, रतनी देवी ,तारा देवी, कुंती देवी आदि ग्रामीण महिलाएं पुरुष मौजूद थे।

nazru Ansari

Related posts

Leave a Comment