जानिए कैसा रहेगा आपका राशिफल

जानिए कैसा रहेगा आपका राशिफल

मेष-सुविचारित योजनाओं का सही ढ़ग अनुपालन करें तभी लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अच्छा है जो लोग किसी परीक्षा में बैठेगें उनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा है।

वृष-नौकरी वाले लोगों को सरकारी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। जो लोग पारिवारिक खर्चो में वृद्धि होने से मन चिन्तित रहेगा। आपके उत्साह में वृद्धि होगी।

मिथुन-कुछ लोगों के शत्रुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी और आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे। जो लोग किसी प्रोफेशन से जुड़े हैं उनकों अवसर आने का इंतजार करना होगा।

कर्क-भौतिक संसाधनों पर अत्यधिक व्यय रहेगा जिससे आपस में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। व्यवसायी वर्ग के लिए यह माह कष्टकारी साबित होगा। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगे।

सिंह-इस वक्त कार्य व्यापार में वृद्धि व लगभग सभी तरह के कार्यांे में सफलता प्राप्त होगी परन्तु भविष्य की योजनाएं बहुत सूझबूझ कर बनाएं किसी मित्र व रिश्तेदार के कारण तनाव रहेगा।

कन्या- आप धार्मिक आडम्बरों से बचें। अपनी वाणी पर नियन्त्रण पर रखें, जिससे कि वृद्धि तथा व्यवहार के सामंजस्य बिगाड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे।

तुला-कुछ लोगों के परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। जो लोग साझे या सहयोग से कार्य कर रहे हैं उनके लिए यह समय उत्तम है। नयें लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

वृश्चिक-इस सप्ताह कुछ लोग वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा कोई दुर्घटना घट सकती है।समय का सद्पयाग करें जिससे सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। पति पत्नी में तनाव की स्थिति रहेगी। धनु-इस सप्ताह कुछ कार्यो को लेकर मन चिन्ताग्रस्त रह सकता है। सामाजिक कार्यों से मान प्रतिष्ठा मेें लाभ होगा लेकिन आपसी विवादों से बचना ही हितकर रहेगा।

मकर-आर्थिक स्थिति में मजबूत आयेगी। जो लोग नौकरी करते हैं उनकेे लिए कुछ अच्छा लाभ के योग बन रहें है। छोटी मोटी यात्राएं भी हो सकती है। महिलायें प्रसन्नचित्त रहेंगी।

कुम्भ-आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा। घरेलू मामलों में तनाव प्रकट होगा और संतान की तरफ से चिंताएं बढे़गी। कुछ लोगों को मकान या वाहन आदि की प्राप्ति संभव है।

मीन-किसी मित्र या रिश्तेदार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय अच्छा नहीं है। सावधानी बरते। पारिवारिक रिश्तों में सकारात्मक मूड बनायें रखने की आवश्यकता है।

Related posts

Leave a Comment