अपहृत स्कॉर्पियो ड्राइवर बेहोशी की हालत में राजगंज के पास मिला।

अपहृत स्कॉर्पियो ड्राइवर बेहोशी की हालत में राजगंज के पास मिला।

गोमो।
हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुकूडीह निवासी शहाबुद्दीन अंसारी का पुत्र अजीमुद्दीन अंसारी 38 वर्ष स्कॉर्पियो ड्राइवर को बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा राजगंज के पास से बेहोशी की हालत में पाया। ग्रामीणों ने भुक्त भोगी ड्राईवर अजीमुद्दीन अंसारी को पीएमसीएच धनबाद में भर्ती करा दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक है।
घटना के संबंध में द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि 19 जुलाई की रात को स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक सूरज कुमार पासवान मुझसे मिले तो उन्होंने बताया कि उनका स्कॉर्पियो चोरी हो गई है। ड्राइवर का फोन बंद है। ड्राइवर ने किसी अनजान व्यक्ति को गोमो स्टेशन के बाहर से दिन के 11 बजे के करीब बरवाअड्डा धनबाद लेकर गया था। और अभी तक उसने मुझे कोई जानकारी नही दी है। ड्राइवर का फोन भी स्वीच ऑफ बता रहा है। अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जब हमलोग सुबह में जाकर आरपीएफ पोस्ट गोमो में सीसीटीवी फुटेज देखे तो जो व्यक्ति गाड़ी बुक कराकर गया था उसका फोटो नजर आया.

फिर गाड़ी के मालिक के मोबाइल पर टोल टैक्स का पैसा कटा तो हमलोग जाकर डुमरी के सीसीटीवी फुटेज को जांच किए तो वहां पर 2: 38 दोपहर गाड़ी को चलाते हुए अपराधी को देखा गया। हरिहरपुर थाना प्रभारी के माध्यम से ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ मिला और उसका लोकेशन राजगंज हटिया के पास पाया गया। अपहृत अजीमुद्दीन ड्राइवर के भाई फहीम अंसारी, गाड़ी मालिक, प्रकाश तमांग, इरफान अंसारी, राजेंद्र सिंह मुखिया, मनिरुद्दीन अंसारी अलकु, इमामुद्दीन पंचायत समिति सदस्य सहित सैकड़ों के तादात में ग्रामीणों ने खोजबीन किया तो राजगंज हटिया मुख्य मार्ग में नशे की हालत में वह दौड़ते हुए अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा था। उसकी हालत काफी नाजुक थी। जिसे सभी के प्रयास से पी एम सी एच धनबाद में भर्ती करा दिया गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी का कोई अतापता नही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment