धुमधाम से शुरू हुआ लखनपुर सरकारी काली पूजा व मेला शुभारंभ

धुमधाम से शुरू हुआ लखनपुर सरकारी काली पूजा व मेला शुभारंभ,जिप उपाध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

प्रतिनिधि रामगढ़(रामजी साह)

रामगढ़ प्रख़ंड का सुप्रसिद्ध दो दिवसीय सरकारी काली पुजा मंगलवार को बड़े ही धुमधाम से शुरू हो गया।ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही श्रद्धालओं ने बड़े ही भक्ति भाव से माता काली की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया। साथ ही जिप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल थाना प्रभारी , समाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय ने मेला का औचक निरीक्षण कर मेरे का निरीक्षण किया। रामगढ़ बाजार लखनपुर मोड़ से लखनपुर में काली मेला की दुरी तीन किमी तक पुलिस ने जगह जगह सुरक्षा ,विधि ब्यवस्था को को लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैदी से पेट्रोलिंग करते देखा गया।थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि पुलिस का असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर है। पुलिस पुरी तरह से सर्तक एवं चौकस है।मेला में इस गोड्डा ,देवघर, दुमका , हंसडीहा, रामगढ़,पोडेयाहाट, नोनीहाट , कडबिंधा ,महुबना आदि जगहों से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रकार के दुकानें मेला का शौभा बढ़ा रही है। वहीं मौके पर ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, समाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय, थाना प्रभारी रुपेश कुमार,एसआई संतोष कुमार, मेला मालिको गिरधारी मंडल, छोटेलाल मंडल, आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment