जमशेदपुर में एलपीजी के अवैध धंधे पर चला प्रशासन का डंडा

विशेष संवाददाता द्वारा
जमशेदपुर. जमशेदपुर में अवैध एलपीजी और गैस रिफिलिंग के कारोबार का जिला प्रशासन नेभंडाफोड़ किया है. एसडीओ संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में एक टीम ने बारीडीह बस्ती के शांतिनगर में छापेमारी की. इस दौरान घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग के 159 सिलेंडर जब्त किया गया. यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई. इस मामले में गैस एजेंसी के मालिक समेत दो लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह छापेमारी बारीडीही बस्ती के सुमेश कुमार और उनकी पत्नी कल्याणी के परिसर में की गई. इस दौरान एचपी का 19 किलो का भरा हुआ 23 व्यावसायिक सिलेंडर और 10 किलो खाली 23 व्यवसायिक, 19 किलो का खाली 32 व्यवसायिक सिलेंडर, 14.2 किलो का भरा हुआ 88 व्यवसायिक सिलेंडर, 14.2 किलो का 15 खाली घरेलू सिलेंडर, एचपी का एक खाली सिलेंडर, एक गैस रिफिलिंग करने वाला लोहे का पाइप, जीएसटी इनवोइस की 16 कॉपी तथा मैनुअल वितरण पंजी की कॉपी 04 समेत चार वाहन जब्त किए गए.
एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि जब्त गैस सिलिंडर बिरसानगर के जोन नंबर-3 स्थित विमला एचपी गैस एजेंसी का है. इसका भंडारण एवं परिवहन अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में कालाबाजारी एवं गैस कटिंग करने के लिए किया जा रहा था. मामले की आगे जांच की जा रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.
एसडीओ ने उपभोक्ताओं से एलपीजी की माप-तौल कर लेते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि उनके आसपास गैस कटिंग या एलपीजी के अवैध भंडारण से संबंधित कोई जानकारी हो तो जिला प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी.
उनका कहना है कि रिहायशी इलाके या बस्ती क्षेत्र में गैस कटिंग जानमाल के लिए खतरनाक है. ऐसे में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.छापेमारी दल में ये थे शामिलछापेमारी दल में कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश, पणन पदाधिकारी संतोष कुमार, माप तौल निरीक्षक शशि संगीता बारा समेत अन्य शामिल थे

Related posts

Leave a Comment