पाकुड़ के कई वर्ष पुरानी कच्ची सड़क जो बागानपाड़ा होते हुए टीनबंगला को जोड़ने का कार्य करती है वर्तमान में कुछ लोगों द्वारा सड़क को कचरा सेड बना दिया

पाकुड़ के कई वर्ष पुरानी कच्ची सड़क जो बागानपाड़ा होते हुए टीनबंगला को जोड़ने का कार्य करती है वर्तमान में कुछ लोगों द्वारा सड़क को कचरा सेड बना दिया

 

गणेश झा

पाकुड़: नगर पंचायत के  टीनबंगला (मैरेज़ हॉल ) स्थित कई वर्ष पुरानी एक कच्ची सड़क है जो बागानपाड़ा से जोड़ने का कार्य करती है, जो कि वर्तमान समय में गीला एवं सूखा कचरा फेंक कर सड़क को बंद कर दिया गया वहाँ परिवेश दूषित हो गया है। यह सड़क टीनबांग्ला विवाह हॉल के पीछे अवस्थित लगभग 100 मीटर की आवागमन कच्ची सड़क है ।आस पास पड़ोस के कुछ रेमत द्वारा कचरा फेंक कर गंदगी फैलाई जा रही है।जिससे आगमन बंद हो चुका है, जिसके कारण आस पास पड़ोस के नियमित दुर्गंध एवं गंदगी का सामना करना पड़ता है, साथ ही उक्त रास्ते में अवस्थित एक नाली भी है, उस नाले में कूड़ा कचरा फेंके जाने पर गंदी पानी का निकासी बाधित हो गया है, उक्त सड़क पर पड़े गंदगी एवं अवरुद्ध जल निकासी ना होने के कारण कई बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है, उक्त मोहल्ले वासी भी काफी कठिनाइयों से गुजर रहे हैं, वही मोहल्ले के समाज सुधारक मानिक चंद्र दे ने बताया कि 2 साल से कचरा फेंक कर ड्रेन को उजाड़ कर रास्ता बंद कर दिया गया और सरकार बोलती है विकास हो रही है, लेकिन ऐसे विकास से नाखुश है, मानिक चंद्र दे ने यह भी बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष को भी यह दिखाया गया और वार्ड कमिश्नर से भी बात की गई लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं दूसरी और समाजसेवी बाबू जय पॉल ने कहा कि ऐसे इस सड़क पर गंदगी फेंके जाने पर कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होने की आशंका है।अविलंब इस सड़क को नगर परिषद द्वारा जनहित के लिए ठीक करना चाहिए एवं साफ सफाई होनी चाहिए, उक्त समय मोहल्ला निवासी कैलाश भगत, रफीकुल इस्लाम, तोहीदूर रहमान, राजेश और अन्य लोगों ने बताया कि इससे संबंध नगर परिषद को ज्ञापन दिए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Related posts

Leave a Comment